शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिवाली पर एक्यूआई में उछाल देखने को मिला है। शहर का AQI लेवल 200 के पार पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से 300 बहुत खराब श्रेणी में आता है। वहीं नगर निगम की टीम फागिंग मशीन से पानी का छिड़काव कर रही है।
भोपाल की हवा इस समय लोगों की सेहत के लिए हानिकारक हो गई है। दरअसल, राजधानी का AQI लेवल 200 के पार पहुंच गया है। भोपाल के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 के आसपास रहा। टीटी नगर इलाके में 210, ईदगाह हिल्स 207, पर्यावरण परिसर 198 और इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप का एयर क्वालिटी इंडेक्स 176 दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: राजधानी में भीषण सड़क हादसे में 2 मौत 2 घायलः कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में कर दी तोड़फोड़
राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन की तरफ से फैसला लिया गया है कि अलग-अलग इलाकों में नगर निगम की तरफ से पानी का छिड़काव किया जाए, जिससे पॉल्यूशन कंट्रोल हो सके। मंगलवार सुबह नगर निगम के कर्मचारी 35 अलग-अलग इलाकों में फागिंग मशीन के जरिये पानी का छिड़काव किया, जो रात भर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: एमपी वालों हो जाओ सावधान! फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिन बारिश का अलर्ट, कई शहरों में गिरा रात का तापमान
भोपाल नगर निगम की कोशिश ये है कि शहर में धूल न उड़े, इसलिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। हवा प्रदूषित होने का एक कारण शहर में उड़ने वाली धूल भी रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पानी को छिड़काव किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें