आमोद कुमार/आरा/भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का चुनावी संग्राम अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। भोजपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के बाद कुल 82 प्रत्याशी अब मैदान में रह गए हैं। शाहपुर से एक प्रत्याशी ने नाम वापसी कर ली, जिससे अंतिम सूची में हलचल मच गई। राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की भी भागीदारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय और कहीं-कहीं बहुकोणीय बना दिया है। कई सीटों पर कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।

विधानसभा सीटवार प्रत्याशियों की स्थिति:

संदेश (192): 11 उम्मीदवार

बड़हरा (193): 13 उम्मीदवार

आरा (194): 13 उम्मीदवार

अगिआंव (195): 9 उम्मीदवार

तरारी (196): 15 उम्मीदवार (सबसे अधिक)

जगदीशपुर (197): 10 उम्मीदवार

शाहपुर (198): 11 उम्मीदवार

इनमें से कई सीटों पर नए चेहरे भी ताल ठोक रहे हैं, तो वहीं पुराने दिग्गज अपनी साख बचाने में जुटे हैं।

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी

इस बार 20,98,535 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 11,14,277 पुरुष और 9,84,129 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान 6 नवंबर को 2,551 मतदान केंद्रों पर होगा। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने की पूरी तैयारी है।

सुविधाओं से लैस होंगे मतदान केंद्र

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, फर्नीचर, हेल्प डेस्क, साइनेज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

चुनाव चिन्हों का हुआ आवंटन

चुनाव चिन्हों के आवंटन के साथ ही अब उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गए हैं। पोस्टर, बैनर, सभाएं और सोशल मीडिया प्रचार में तेजी आ गई है।

15 आचार संहिता उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज

अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 15 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता बनी रहे।

अब निगाहें 6 नवंबर पर कौन मारेगा बाज़ी?

जनता की चुप्पी और प्रत्याशियों की तेजी के बीच राजनीतिक विश्लेषक भी कह रहे हैं कि इस बार कुछ सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं। बदलाव की बयार है या फिर पुराना भरोसा कायम रहेगा इसका फैसला ईवीएम में बंद होगा और परिणाम बताएंगे कि भोजपुर किसके साथ है।