हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर आए ससुरालियों पर हमला कर दिया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार हमले के दौरान एक साले को गोली मारी। ससुर और एक अन्य साले को लाठी-डंडों से हमला कर घायल किया गया। घायल ससुर फरीदाबाद पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। सारण थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी युवक (जीजा) समेत लगभग 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, नंगला एंक्लेव पार्ट-एक निवासी रामबाबू ने अपनी बेटी सीमा की शादी नंगला-गाजीपुर रोड इलाके के आशीष के साथ की थी। आशीष मेडिकल स्टोर चलाता है।

 18 अक्टूबर को सीमा ने अपने मायके में फोन कर बताया कि ससुराल वाले झगड़ा कर रहे हैं। इस पर मायके वाले बेटी की ससुराल पहुंचकर उन्हें समझाकर लौट आए। आरोप है कि अगले दिन फिर से सीमा के साथ झगड़ा किया गया, और सूचना मिलने पर मायके वाले फिर ससुराल पहुंचे। इस बार सीमा के पति आशीष ने अपने कुछ साथियों को पहले से वहां बुला रखा था।

आशीष के साथियों ने सीमा के मायके वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी और गोली चलानी शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली साले रॉबिन के पेट में लगी, जबकि रॉबिन का भाई वंश और पिता रामबाबू भी घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आशीष, भूरा, विक्रम अवाना, कल्लू अवाना, मोनू, सुशील सहित लगभग 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आरोपीयों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक