चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ बड़ी खबर सामने आईं है। पंचकूला में केस दर्ज किया गया है। यह केस उन पर बेटे अकील अख्तर के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र और हत्या की साजिश रचने के मामले में किया गया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में पड़ोसी शमशुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं। इसी को लेकर शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत की थी। जिसके बाद पंचकूला ने केस दर्ज कर लिया। बता दें कि पूर्व डीजीपी के बेटे अकील अख्तर का 16 अक्टूबर को पंचकूला में मौत हो गई थी।

परिवार ने बताया कि अकील की मौत दवाईयों के ओवरडोज के कारण मौत हउई थी जिसके बाद अकील की एक 27 अगस्त की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह कह रहा था कि परिवार के लोग उसे मारने की साजिशे कर रहे हैं। इसके बाद ही यह मामले प्रकाश में आया है। पुलिस में मामला जाने के बाद तहकीकात शुरू गई है।
- दिवाली पर मर्डर: बाइक टकराने पर बदमाशों ने गले पर चाकू से किया वार, CCTV फुटेज आया सामने
- प्रयागराज में सरेराह दलित युवक की हत्या: वायरल वीडियो ने खोला राज, अतीक अहमद की छाया अभी भी बरकरार
- Asia Cup Trophy Controversy: BCCI की वार्निंग के बाद भी कम नहीं हुई मोहसिन नकवी की अकड़, ट्रॉफी देने के लिए रखी ये नई शर्त
- PWD मंत्री राकेश सिंह ने खरीदे मिट्टी के दिए, लोकल फॉर वोकल का दिया संदेश, लोगों से की स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील
- फार्म हाउस में चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापेमारी कर 9 लोगों को किया गिरफ्तार, 3 कार, कैश और मोबाइल जब्त