चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ बड़ी खबर सामने आईं है। पंचकूला में केस दर्ज किया गया है। यह केस उन पर बेटे अकील अख्तर के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र और हत्या की साजिश रचने के मामले में किया गया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में पड़ोसी शमशुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं। इसी को लेकर शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत की थी। जिसके बाद पंचकूला ने केस दर्ज कर लिया। बता दें कि पूर्व डीजीपी के बेटे अकील अख्तर का 16 अक्टूबर को पंचकूला में मौत हो गई थी।

परिवार ने बताया कि अकील की मौत दवाईयों के ओवरडोज के कारण मौत हउई थी जिसके बाद अकील की एक 27 अगस्त की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह कह रहा था कि परिवार के लोग उसे मारने की साजिशे कर रहे हैं। इसके बाद ही यह मामले प्रकाश में आया है। पुलिस में मामला जाने के बाद तहकीकात शुरू गई है।
- Basant Panchami 2026 पर खास भोग: घर पर बनाएं बंगाल की फेमस मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित
- जीत मुंबई में, जश्न काजीरंगा में… पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया, बीएमसी चुनाव में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए साधा निशाना
- बड़ा हादसा टलाः मेले में आकाश झूला उतारते समय हाइड्रा पलटा, मची अफरा-तफरी, बाल बाल बचे लोग
- राज्य खेल प्राधिकरण कार्यालय में अब स्पोर्ट्स से जुड़ी सुनी जाएगी शिकायतें, जानें कौन से दिन और किस समय बता सकते है अपनी समस्या
- CG NEWS: स्कूल के पीछे बिक रहा था नशे का सामान, पुलिस ने 12.86 लाख के कैप्सूल के साथ तस्कर को दबोचा

