UP के प्रयागराज में 20 वर्ष के युवक उमेश का सोते हुए प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. पुलिस ने उमेश की भाभी मंजू को अरेस्ट किया है. मंजू ने हमला करके उमेश का प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर दिया था. युवक की हालत गंभीर है.
मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के मलखानपुर, मिश्रिर पट्टी का है. यहां राम आसरे के दूसरे नंबर के बेटे उदय कुमार की शादी 4 साल कहली गांव की रहने वाली मंजू से हुई थी. दोनों के 2 साल का एक बेटा भी है.
बताया जा रहा है कि 3 साल पहले मंजू के सबसे छोटे देवर उमेश कुमार का मंजू की छोटी बहन से प्रेम प्रसंग हो गया. उमेश ने मंजू से शादी करने का वादा किया था. करीब 3 महीने पहले उमेश ने अचानक शादी से इनकार कर दिया.
उमेश का प्रेम प्रसंग भाभी मंजू की बहन से चल रहा था. काफी समय नजदीकी रहने के बाद अब उमेश ने किसी और संग विवाह का फैसला किया. जिससे युवती डिप्रेशन मे आ गई.
भाभी ने देवर को पहले समझाया, लेकिन बाद में झगड़ा हो गया. मंजू से बहन की हालत न देखी गई. उसने गुस्से में बहन का बदला देवर से लेने का प्लान बनाया. 16 अक्टूबर की रात 2 बजे मंजू चाकू लेकर देवर उमेश के कमरे में पहुंची. यहां सो रहे देवर के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया, करीब चार वार कर प्राइवेट पार्ट काट डाला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें