कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना के पचरुखिया थाना स्थित सुडीहा गांव में बीते 18 अक्टूबर को दो गुटों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी, जिसमें एक युवक को एक पक्ष के लोगों ने जमकर लाठी डंडे से पिटाई की थी, जिसकी हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।
मारपीट के दौरान हुई फायरिंग में एक महिला को हाथ में गोली लगी थी। वहीं, अब घायल युवक के परिजनों ने पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते सवाल खड़ा किया है। घायल युवक के भाई ने बताया कि, पुलिस पीड़ित को अभियुक्त बनाकर उसके निशान देही पर हथियार बरामद होने का दावा कर रही है, जबकि घटना के वक्त ही हमारा भाई लाठी डंडे की मारपीट से बेहोश हो गया था और अभी तक आईसीयू में बेहोश है। पुलिस उसका बयान भी नहीं ले पाई है, तो उसके निशान देही पर पिस्तौल कैसे बरामद हो गया?
दरअसल पूरा मामला पटना स्थित पचरुखिया थाना क्षेत्र के सुडीहा गांव का है। बताया जा रहा है कि पास के ही सोती चक गांव के रहने वाले अश्विनी कुमार अपने खेत पर गए थे और वहां पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें अश्विनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
हालांकि पुलिस का आरोप है कि अश्वनी कुमार ने फायरिंग की है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बीते सोमवार को बताया कि, दो गुटों में फायरिंग और मारपीट हुई है, जिसमें अश्वनी कुमार के निशान देही पर एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। अश्वनी कुमार के द्वारा ही फायरिंग की गई है। इसमें एक इसमें एक महिला के हाथ में गोली लगी है। हालांकि एसएसपी ने यह भी कहा है कि अश्वनी कुमार के साथ भी मारपीट हुई है।
पुलिस के बयान के बाद सोमवार की शाम को अश्वनी कुमार के भाई आशुतोष कुमार ने बताया कि, 18 अक्टूबर को करीब 10 बजे सुडीहा में हमारा भाई पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया और जमकर मारपीट हुई। एक महिला को गोली लगने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि हमारे भाई ने गोली चलाया है, उसके निशान देही पर हथियार बरामद हुआ है, जबकि ग्रामीणों ने इतनी जमकर इसकी पिटाई की है कि हमारा भाई आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
उन्होंने बताया कि, अश्विनी कुमार घटना के वक्त ही बेहोश हो गया। पचरुखीया थाने की पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में NMCH ले गई, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हम लोग निजी नर्सिंग होम में ले गए है। पुलिस की कस्टडी में ही उसका इलाज हो रहा है। अभी तक वह आईसीयू में है और बेहोश है। एसएसपी का बयान जारी होने के बाद उसे होश आया है। फिर उसकी निशानदेही पर पिस्तौल कैसे बरामद हो गया? वह तो बोलने लायक ही नहीं है। इसमें कहीं ना कहीं पुलिस एक पक्ष से मिलकर एकतरफा कार्रवाई कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें