Nitesh Rane On Pune Shaniwar Wada Fort Namaz Controversy: पुणे के शनिवार वाडा किले में मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर बवाल मच गया है। किले में नमाज को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। नमाज विवाद में एंट्री मारते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी दी है। नितेश राणे ने कहा कि कल को अगर हाजी अली में हनुमान चालीसा का पाठ हो तो आहत मत होना।
वीडियो जारी करते हुए नितेश राणे ने कहा कि शनिवार वाड़ा में हमारा इतिहास बसता है। वह हमारे शौर्य का प्रतीक है। वो शनिवार वाड़ा हिंदू समाज के दिल के बहुत करीब है। अगर तुमको इतना ही शौक है उधर नमाज पढ़ने का, तो कल हमारे हिंदुत्व संगठन हाजी अली के बाहर खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, तुमको चलेगा? तब तुम लोगों का भावना आहत नहीं होगी?
बात करते-करते नितेश राणे गुस्से में आ गए और उनकी आवाज तेज हो गए। उन्होंने आगे कहा, “तुमको वहां ही नमाज क्यों पढ़ना है? फिर मस्जिद में क्या करते हो? जिसको जहां प्रार्थना करने के लिए जगह दी गई है, उसे वहां प्रार्थना करनी चाहिए। देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने आगे कहा कि .फिर अगर हमारे हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने वहां जाकर आवाज उठाई तो सही ही किया न? वरना कल हाजी अली के बाहर जोरदार हनुमान चालीसा बोली जाएगी या महा आरती की जाएगी, तो फिर तुम्हारी आवाज नहीं निकलनी चाहिए। फिर किसी को हरी मिर्ची नहीं लगनी चाहिए।
बता दें कि पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाड़ा में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने नमाज पढ़ी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बीजेपी की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने इसे ‘ऐतिहासिक धरोहर का अपमान’ बताया और फिर बीजेपी नेता नितेश राणे भी इसपर भड़क उठे और मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी दी है।
गौमूत्र छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ किया
बीते रविवार (19 अक्टूबर) को सकल हिंदू समाज और पतित पावन संगठन के साथ मिलकर बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी शनिवार वाड़ा पहुंचीं और वहां जाकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान नमाज वाली जगह पर जाकर गौमूत्र छिड़का गया और गोबर से जगह का ‘शुद्धिकरण’ किया। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प भी हुई। काफी समय बाद पुलिस माहौल पर कंट्रोल पा सकी।
दोनों डिप्टी सीएम ने बीजेपी सांसद के कदम का किया विरोध
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह रही कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के साथ मिलकर इसकी कड़ी निंदा की है। अजित पवार वर्तमान में देवेंद्र फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम हैं। इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी राज्यसभा और अन्य हिंदू संगठनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग की है। वहीं इस मामले में पुणे पुलिस उपायुक्त कृषिकेश रावले ने कहा कि यह जगह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीन है। मामला संज्ञान में है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक