शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार 80 फिट रोड पर नाले में युवक का शव पड़ा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी को बाहर निकलवाया और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच के लिए FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल ये हत्या है या फिर आत्महत्या पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।  

READ MORE: ‘भगवान के पास से भाई को वापस लेकर आऊंगा’: बुआ के बेटे की मौत से दुखी युवक ने बनाया वीडियो, फिर खुद को मार ली गोली

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पायेगी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। वहीं बॉडी के पास एक चाबी मिली है उसे भी आईडेंटिफाई किया जा रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H