आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 6 लाख की नशीली कफ सिरप जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रयागराज से रीवा में सप्लाई करने जा रहा था। एक दो खेप पहुंचा भी चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछता में जुटी हुई है। यह पूरा मामला सोहागी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहागी पहाड़ पर NH-30 प्रयागराज हाईवे पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप मिली। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया, जो यह नशीली कप सिरप प्रयागराज से रीवा के रतहरा सप्लाई करने के लिए ले जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सिरप कांड का मुख्य आरोपी पहुंचा जेल: 10 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में किया पेश, मीडिया के कैमरे के सामने दिखाया हाथ
प्रयागराज से रीवा में करता था सप्लाई
यूपी नंबर वाली कार क्रमांक UP 70 GN 6094 से 1320 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि आरोपी बुलबुल रैदास ने पूछताछ में बताया कि प्रयागराज के गौहनिया से रतहरा सप्लाई करने जा रहा था।
ये भी पढ़ें: बड़वानी में दूषित पानी से फैला संक्रमण: 2 दिन में 50 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित, गंदगी के बीच से गुजर रही नल जल योजना की पाइपलाइन
पूछताछ जारी…
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बुलबुल इसे दूसरी पार्टी को डिलीवरी करता था। अभी आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में अब तक पता चला है कि पहले भी एक दो बार रीवा में खेप पहुंचा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि नशीले सिरप की सप्लाई और किन इलाकों में सप्लाई करता था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें