शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां जुए के फड़ पर 100 रुपये के मामूली विवाद के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में जुए का फड़ चल रहा था। इसी दौरान ताहिर हुसैन और कुछ अन्य लोगों के बीच 100 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने ताहिर हुसैन पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।