अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दोहरे हत्याकांड मामले में एक्शन हुआ है। केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झरिया को लाइन अटैच किया गया है। दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या हुई थी। जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, ग्राम बलबहरा निवासी राहुल तिवारी और राकेश तिवारी दीपावली के दूसरे दिन अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे। तभी गांव के ही अनुराग शर्मा अपने 10 से ज्यादा साथियों, जिनमें नीलेश कुशवाहा, नयन पाठक और सचिन शर्मा शामिल बताए जा रहे हैं, के साथ दुकान में घुस गया और फरसा, तलवार, डंडे और बंदूक से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: शहडोल में दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या: धारदार हथियारों से किया ताबड़तोड़ हमला, एक की हालत गंभीर, मौत से पहले मृतक ने खोला चौंकाने वाला राज

मौत से पहले मोबाइल कैमरे में बताया सब कुछ

इस हमले में राकेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल तिवारी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं तीसरा युवक सतीश अब भी गंभीर हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मरने से पहले राकेश ने मोबाइल पर कैमरे में बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने हमलावरों के नाम लेकर पूरी घटना बताई। उसने कहा कि अनुराग शर्मा, सचिन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान में घुसकर हमला किया और दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट की।

चार साल पहले भी दी थी धमकी

मृतकों के पिता पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि विवाद उनके 99 डिसमिल पट्टे की जमीन को लेकर चल रहा था। साल 2021 में भी अनुराग शर्मा ने उन्हें पिस्टल अड़ाकर धमकी दी थी, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ था। परिवार का आरोप है कि उसी रंजिश के चलते यह दोहरी हत्या की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा और कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर मर्डर: बाइक टकराने पर बदमाशों ने गले पर चाकू से किया वार, CCTV फुटेज आया सामने

मातम में बदली त्योहार की खुशियां

दीपावली की खुशियों के बीच बलबहरा गांव में मातम पसर गया है। दो बेटों की लाशें देखकर परिवार बदहवास है, गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद के चलते अनुराग शर्मा नामक व्यक्ति ने हमला किया, जिससे तीन लोग घायल हुए थे। इसमें दो की मौत हो गई है। मामले की वैधानिक कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को राउंडअप किया है, फिलहाल कार्रवाई चल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H