गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हलाल सर्टिफिकेट वाले सामानों का बहिष्कार करें और ऐसे उत्पादों को खरीदने से पहले सर्टिफिकेट जरूर जांचें।

लव जिहाद के लिए फंडिंग की जा रही

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर एक साजिश चल रही है। इसके जरिए आतंकवाद और लव जिहाद के लिए फंडिंग की जा रही है। हलाल के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी न दें। उत्तर प्रदेश ने इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारत के ग्राहकों का शोषण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

READ MORE: ‘भारत की समृद्धि का आधार भारतीय गौवंश…’, गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने की गौसेवा, कहा- गौवंश संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं

सीएम योगी ने बताया कि यूपी में हलाल सर्टिफिकेट वाले सामानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब प्रदेश में कोई भी हलाल खरीदने या बेचने का दुस्साहस नहीं करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे देश में अंग्रेजी शासन से मोर्चा लेने की चर्चा तो होती है लेकिन राजनीतिक इस्लाम की चर्चा नहीं होती। राजनीतिक इस्लाम ने हमारी आस्था पर कुठाराघात किया।