चंडीगढ़. पंजाब में इस सप्ताह मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। बीते दिन पंजाब में तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया। राज्य में सबसे अधिक तापमान 34.9 डिग्री बठिंडा में दर्ज किया गया।
हालांकि, दीवाली और बंदी छोड़ दिवस के बाद पंजाब के अधिकांश जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के पार पहुंच गया हैं। अमृतसर का AQI 249, जालंधर का 250, लुधियाना का 228, पटियाला का 200 और मंडी गोबिंदगढ़ का 291 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं हैं लेकिन हल्की गिरावट जारी रह सकती हैं।
विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा
अमृतसर 30.7 डिग्री, लुधियाना 32.2 डिग्री, पटियाला 33 डिग्री, पठानकोट 30.9 डिग्री, गुरदासपुर 30 डिग्री, बल्लोवाल सौंखड़ी (एसबीएस नगर) 32.7 डिग्री, अबोहर (फाजिल्का) 32.1 डिग्री, फिरोजपुर 31.8 डिग्री, होशियारपुर 31.1 डिग्री, मोहाली 34.3 डिग्री, थीन डैम (पठानकोट) 29.8 डिग्री, रोपड़ 32.3 डिग्री, भाखड़ा डैम (रूपनगर) 31.1 डिग्री और श्री आनंदपुर साहिब (रूपनगर) 31.9 डिग्री
- दिल्ली बनेगी इलेक्ट्रिक बसों की राजधानी, मार्च 2026 तक राजधानी की सड़कों पर दौड़ेंगी 5,000 नई इलेक्ट्रिक DEVi बसें
- सवर्ण समाज की महापंचायतः दलितों का सामाजिक बहिष्कार की ली शपथ, झूठे मामले में ब्राह्मणों को फंसाने का आरोप
- बकरी को बचाने मगरमच्छ से भिड़ गया किसान, गंवाया खुद का हाथ
- जयराम रमेश का पीएम मोदी पर हमला, कहा- 1989 में RSS और जनसंघ ने कर्पूरी ठाकुर की सरकार को गिराया था
- ‘तेजस्वी को राहुल और राहुल को तेजस्वी स्वीकार नहीं’, मनोज तिवारी का महागठबंधन पर बड़ा हमला, खेसारी लाल यादव को लेकर कही ये बड़ी बात

