पिताबास पांडा हत्या मामला: बेरहामपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता और बीजेपी नेता पिताबास पांडा की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बेरहामपुर पुलिस ने बुधवार को पूर्व विधायक और गंजाम BJD अध्यक्ष बिक्रम पांडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व बेरहामपुर मेयर शीबा शंकर दास उर्फ पिंटू दास, कॉर्पोरेटर मलय बिसोई, छात्र नेता मदन डालेई, दो शार्पशूटर, एक स्थानीय शूटर और अधिवक्ता पर नजर रखने वाला एक व्यक्ति शामिल हैं. जांच के दौरान और गिरफ्तारी हो सकती है.

पुलिस ने लगभग 100 लोगों से पूछताछ की है और 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की है ताकि हत्या के विभिन्न पहलुओं का पता लगाया जा सके.

बेरहामपुर SP सरवन विवेक एम की अगुवाई में पुलिस टीम बुधवार की देर रात पांडा के आवास पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश कर गिरफ्तारी दी गई.

ध्यान रहे कि पिताबास पांडा की हत्या 6 अक्टूबर, कुमार पूर्णिमा की रात को हुई थी, जो बेरहामपुर के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है.

हालांकि हत्या का सटीक मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन राजनीतिक और व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता को मुख्य कारण माना जा रहा है. पुलिस आज शाम होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्या के पीछे के असल कारण का खुलासा कर सकती है.