समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार के समस्तीपुर जिले का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एनडीए घटक दलों द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी समस्तीपुर के दुधपुरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर के माध्यम से कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे जहां वे भारत रत्न और जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक निवास पर बने स्मृति भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से दुधपुरा जाएंगे, जहां चुनावी सभा प्रस्तावित है।

प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि कर्पूरी ग्राम में विशेष हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही, जनसभा स्थल और स्मृति भवन के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, सदर एसडीओ दिलीप कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

एनडीए नेताओं में उत्साह

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा, जदयू समेत एनडीए के सभी घटक दलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम साहनी, शशिधर झा और जदयू के जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय समेत कई नेता मौजूद थे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस जनसभा के माध्यम से समस्तीपुर जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेंगे।