अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सासाराम विधानसभा क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां दो प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त तनातनी देखने को मिल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रत्याशी आशुतोष सिंह और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों ने नगर थाना में आवेदन देकर धमकी और रंगदारी की शिकायत दर्ज कराई है।
जन सुराज प्रत्याशी पर जान से मारने की धमकी का आरोप
NCP प्रत्याशी आशुतोष सिंह ने आरोप लगाया है कि जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार विनय कुमार सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। आशुतोष का कहना है कि उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि विनय सिंह का नाम मतदाता सूची में दो जगह दर्ज है। इसी बात से नाराज होकर विनय सिंह स्क्रूटनी सेंटर पहुंच गए और वहां धमकी दी।आशुतोष ने दावा किया है कि धमकी की पूरी घटना SDM दफ्तर में लगे CCTV कैमरे में कैद है, जिसकी जांच की मांग उन्होंने की है। उनका कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, जो बेहद निंदनीय है।
रंगदारी मांगने का आरोप, विनय सिंह ने पलटवार किया
वहीं, जन सुराज प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने NCP प्रत्याशी पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। विनय सिंह का कहना है कि उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची से एक जगह से हटाने के लिए पहले ही आवेदन कर दिया था। इसके बावजूद आशुतोष सिंह ने इस मुद्दे को लेकर उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।विनय का कहना है कि यह पूरी कहानी उन्हें बदनाम करने के लिए रची गई है ताकि चुनाव में उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए सभी सबूत पुलिस को उपलब्ध करा रहे हैं।
दोनों पक्षों ने दी पुलिस को शिकायत
दोनों उम्मीदवारों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों की ओर से लिखित आवेदन थाने में जमा कराए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच की जाएगी विधानसभा चुनाव के दौरान इस तरह के विवाद से क्षेत्र का माहौल गर्म हो गया है। मतदाताओं के बीच भी इस घटना की चर्चा जोरों पर है। अब देखना होगा कि जांच में सच्चाई किसके पक्ष में निकलकर सामने आती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

