रायपुर। नक्सलवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है और पिछले 22 महीनों में हमारे जवान मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तब छत्तीसगढ़ में 70 प्रतिशत से ज्यादा नक्सलवाद बचा था। कांग्रेस अगर अच्छे से 5 साल केंद्र का सहयोग करती, तो बस्तर में नक्सली नहीं बचते। इसके अलावा उन्होंने अन्य मुद्दों पर बयान दिया है।


दरअसल, बगिया गांव से राजधानी रायपुर लौटते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि रजत जयंती वर्ष में होने वाले स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान नए विधानसभा भवन का लोकार्पण और न्यू ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेश बघेल के दिए गए बयान पर सीएम साय ने कहा कि भूपेश बघेल पिछले वर्षों में कई जगहों पर चुनाव प्रभारी रहे हैं। हर बार जीत का दावा किया, मगर देश ने परिणाम देखा है।
भूपेश बघेल ने नक्सलवाद पर दिया था यह बयान
बता दें कि नक्सलवाद को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा कि विकास, विश्वास, सुरक्षा योजना हमारी थी, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सबका विश्वास बस्तर में जीता था, अबूझमाड़ क्षेत्रों में पट्टा वितरण किया गया था, जब विश्वास जीता तो नक्सलवाद कम हो गया, इसलिए हमने 600 गांव खाली करा दिया था, यही नीति ने नक्सलवाद की कमर को तोड़ा है।
साथ ही उन्होंने नक्सलवाद को खत्म करने के डेडलाइन पर कहा कि नक्सलियों की एक घटना से दहशत फैल जाती है। आतंक का प्रभाव पूरी दुनिया में पड़ता है, नक्सलियों को जो समझते है, उनपर अध्ययन कर चुके है वह जानते है, इसलिए इस डेडलाइन पर विश्वास नहीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें