Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बुधवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। कुल 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां की गई हैं। इस फेरबदल में जयपुर पुलिस कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं।

सचिन मित्तल को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जबकि बीजू जॉर्ज जोसेफ को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची में 5 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। लंबे समय से चर्चा में चल रहे इस तबादले से राज्य पुलिस महकमे में नई नियुक्तियों के साथ कई जिलों में जिम्मेदारियां भी बदली गई हैं।

पढ़ें ये खबरें