कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में मामूली विवाद के चलते महिला सहित एक ही परिवार के तीन लोगों ने हमला कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गए। घटना 15 अक्टूबर की बताई गई है। तभी वहां मौके पर मौजूद एक युवक ने घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो आज सुबह वायरल कर दिया है। 

READ MORE: 11 साल की मासूम से दरिंदगी: गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, दुकान ले जाने के बहाने घिनौना काम  

जनकगंज पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसी दिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। खास बात यह है कि अपने बच्चों को बचाने आई मां को भी हमलावरों ने नहीं बख्शाऔर उसे पर भी लाठी से हमला कर दिया। इसमें गौरव, आकाश, अनीता और राकेश राजपूत नाम के एक ही परिवार के सदस्य घायल हुए हैं। जबकि हमलावरों प्रदीप किरार और उसके दो साथियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

READ MORE: त्योहार की खुशियां मातम में बदलीः गोवर्धन पूजा में नहीं बुलाने पर युवक की हत्या, पुलिस हिरासत में 3 आरोपी

दरअसल आकाश का छोटा भाई गौरव ई रिक्शा चलाता है उसका किसी बात को लेकर प्रदीप किरार से झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा इतना बढा कि गौरव की मारपीट कर दी गई। गौरव ने अपने भाई आकाश को बुलाया तो वह अपने माता-पिता के साथ पत्थर के फड पर पहुंच गया। जहां हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H