आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो निजी क्लीनिक को सील किया। यह कार्रवाई निजी संस्थानों में अनियमितताएं पाए जाने के बाद की गई।

कुम्हारपारा में संचालित डॉ. मोहनराव क्लीनिक में अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर क्लीनिक को तुरंत सील कर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही बालाजी डायग्नोस्टिक लैब को पूर्व में लगाए गए 20 हजार रुपये के जुर्माने का भुगतान न करने के कारण सील किया गया।

लालबाग में संचालित शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के साथ संचालित क्लीनिक में छत्तीसगढ़ चिकित्सा अधिनियम 2013 का पालन न करने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।