पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। मैनपुर के पास नेशनल हाईवे 130C पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची धवलपुर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार देवभोग के ग्राम बनवापारा निवासी अकालू राम (45 वर्ष) और उनके भतीजे टेकराम (35 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 23 एफ 3467 से गरियाबंद जा रहे थे। हादसा मैनपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर, सिकासार जीरो पॉइंट के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक सड़क किनारे शौच के लिए बाइक रोककर उतरे थे। बाइक को स्टैंड पर खड़ा कर कुछ दूरी पर कदम बढ़ाने के दौरान, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

धवलपुर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा, क्योंकि उन्हें अस्पताल तक देर शाम पहुंचाया गया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारण और जिम्मेदार चालक को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H