नालंदा। जिले के वेना थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। इमली बीघा हॉल्ट और वेना रेलवे स्टेशन के बीच रेल पिलर नंबर 17/30 के पास शव पड़ा देखा गया। मृतक की उम्र करीब 70 से 75 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति सफेद धोती और कुरता पहने हुए थे। उन्हें इस बात का संदेह है कि संभवतः किसी ट्रेन से गिरने के कारण उनकी जान गई होगी।
पहले पहुँची स्थानीय पुलिस, फिर लौटी वापस
सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने बिना अधिक जांच-पड़ताल के ही घटनास्थल छोड़ दिया। इससे लोगों में थोड़ी नाराजगी भी देखने को मिली।
रेलवे पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई
वेना थाना के दरोगा नवीन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला ट्रेन से गिरने से हुई मौत का लग रहा है। हालांकि, सभी तथ्यों की जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना रेल थाना पुलिस को दी गई है और आगे की कार्यवाही उसी के माध्यम से होगी। रेल थानाध्यक्ष संजय कुमार पंडित ने कहा कि स्टेशन मास्टर के मेमो जारी करने के बाद शव को विधिवत कब्जे में लिया जाएगा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
शिनाख्त की चुनौती
अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है ताकि किसी सुराग के आधार पर शव की पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई बुजुर्ग लापता हो तो जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें