MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 22 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मुरैना डकैती कांड में 7 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मुड़ियाखेड़ा में 15 अक्टूबर को हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस घटना में सात हथियारबंद बदमाशों ने मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी को बंधक बनाया और 20 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड जीतू राठौर सहित तीन अन्य आरोपी फरार हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
TMKOC के ‘भिड़े मास्टर’ ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन
भारतीय टीवी इतिहास के मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर आज ओंकारेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। इस दौरान एक होटल में भोजन का लुत्फ़ लेते हुए वहां के स्टाफ और बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। यहां पढ़ें पूरी खबर
खजुराहो से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिली हरी झंडी
बुंदेलखंड क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है। लगातार वाराणसी से खजुराहो के लिए वन्दे भारत ट्रेन की मांग को देखते हुए, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कफ सिरप कांड के बाद 24 जिलों में गुणवत्ता सलाहकारों की होगी नियुक्ति
मध्य प्रदेश में हाल ही में कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत के बाद सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीरता दिखाई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश अब राज्य के 24 जिलों में जिला गुणवत्ता सलाहकार नियुक्त करने जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
लेडी टीचर ने ई-अटेंडेंस लगाने से किया इनकार
सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार करने के लिए मोहन सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में ही अटेंडेंस अनिवार्य किया है। जिसका ज्यादातर शिक्षक पालन भी कर रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो ई अटेंडेंस के खिलाफ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
11 साल की मासूम से दरिंदगी
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके ही गांव के 22 वर्षीय युवक रितिक ठाकुर ने क्रूरता की हद पार कर दी। आरोपी ने बच्ची को दुकान ले जाने के बहाने बुलाया और गांव के स्कूल के पास ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर डाला। घटना की जानकारी मिलते ही साईंखेड़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत धारा 376 (बलात्कार) समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
उमा भारती का बड़ा ऐलान- ‘2029 का चुनाव झांसी से ही लडूंगी’
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा- मैं 2029 का चुनाव झांसी से ही लडूंगी। लडूंगी तो झांसी से ही लडूंगी। मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की ही है। मेरी इच्छा है लोकसभा चुनाव लड़ूं। पार्टी कहेगी तो चुनाव लडूंगी। पार्टी कहेगी तो मना नहीं करूंगी। मैं राजनीति में हाशिए पर नहीं हूं। मैं गाय, गंगा यह कार्य राजनीति के लिए दिल से कर कर रही हूं, इसके अलावा पॉलिटिकल में मेरी कोई और रुचि नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर
घास खाने पर कुल्हाड़ी से गाय पर वार
मध्य प्रदेश के भिंड में गाय के घास खाने पर एक शख्स हैवान बन गया। उसने गाय पर कुल्हाड़ी से इतना वार किया कि वह लहूलुहान हो गई और तड़पने लगी। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल ने आरोपी के घर का घेराव किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
मां ने दिवाली पर लीवर डोनेट कर 10 साल के बेटे की बचाई जान
मां का प्यार हर कठिन परिस्थिति में संबल बन जाता है, इसका उदाहरण सिवनी जिले में देखने को मिला। यहां 40 वर्षीय गीता सनोडिया ने अपने 10 वर्षीय बेटे शौर्य को लीवर दान कर उसे नया जीवन दिया। ग्राम पंचायत नदौरा के ग्राम जमुनिया निवासी किसान तेजलाल सनोडिया की दो संतानें थीं, एक बेटी और एक बेटा। दुर्भाग्य से कुछ साल पहले 10 वर्षीय बेटी की पेट दर्द के चलते मौत हो गई थी। इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका और बाद में पता चला कि उसका लीवर खराब था। इसी तरह बेटा शौर्य भी पिछले दो साल से पेट दर्द की तकलीफ झेल रहा था। परिजन जब उसे दिल्ली एम्स ले गए, तो डॉक्टरों ने बताया कि शौर्य का 80 प्रतिशत लीवर खराब हो चुका है। बाद में परिवार उसे हैदराबाद के एक अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने 40 लाख रुपए का खर्च बताया। यहां पढ़ें पूरी खबर
पति के मंगलसूत्र न लाने पर महिला अधिकारी ने किया सुसाइड
बड़वानी में नर्मदा नदी के पुल से महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह दीपावली की पड़वा के दिन की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ऐतिहासिक गधों का मेला
चित्रकूट में दीपदान मेले का आज चौथा दिन है। दीपावली मेले के दूसरे दिन अन्नकूट से मंदाकिनी नदी के किनारे ऐतिहासिक गधा मेला (बाजार) लगता है। गधों का यह ऐतिहासिक मेला मुगल शासक औरंगजेब के जमाने से लगता चला आ रहा है। इस बाजार में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अलग-अलग प्रांतों के व्यापारी गधों को बेचने और खरीदने आते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
मध्यप्रदेश में 17 लाख राशन कार्ड अपात्र
मध्यप्रदेश में राशन कार्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। डोर टू डोर सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है कि मध्यप्रदेश में 17 लाख राशन कार्ड अपात्र है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में 60 फीसदी से अधिक आबादी गरीब है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें