कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों ने दीपावली की छुट्टियों पर घर आए सेना के हवलदार की लाइसेंसी पिस्टल छीन ली और फरार हो गया। फौजी के गलत तरीके से कार चलाने का विरोध करने पर विवाद हुआ था। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने की है। फौजी ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं पुलिस ने पिस्टल बरामद होने के बाद अज्ञात आरोपी युवको के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्वालियर के आरामिल हजीरा निवासी प्रेमनारायण बाथम सेना की ईएमई बटालियन में हवलदार हैं जिनकी श्रीनगर कश्मीर में पदस्थ हैं।

दरअसल, प्रेमनारायण परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए 3 अक्टूबर को एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था। प्रेमनारायण, दोस्त भूरी परिहार, संतोष झा और रीतेश तोमर के साथ सुबह 4 बजे पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड तिराहे पर चाय पीने आया था। स स्टैंड के पास इनकी कार से वहां से निकल रही थी। तभी सक्षम शर्मा की बाइक उनकी गाड़ी से टकरा गई तो सक्षम ने फौजी के कार गलत तरीके से चलने का विरोध किया। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। 

फौजी से सक्षम की कहासुनी होने के बाद वह दोस्तों के साथ बस स्टैंड के दूसरे गेट के पास पोहा बेचने वाले की दुकान पर पहुंच गया। सक्षम फिर से वहां आ गया तो उससे दोबारा कहासुनी और विवाद हो गया। झगड़ा देखकर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। उस दौरान एक कार भी वहां आकर रुकी। उसमें बैठे लोग झगड़ा रुकवाने के लिए बीच में आए और बीच बचाव करते हुए उनकी कमर में लगी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल खींचकर ले गए। 

जब फौजी घर पहुंचा तो उसकी कमर में पिस्टल नहीं थी। जिसके बाद वहां तत्काल थाने पहुंचा और इसकी शिकायत की। पुलिस ने फौजी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फौजी की पिस्तौल बरामद कर ली। लेकिन पिस्टल को छीनने वाले बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने फौजी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H