लखनऊ। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण खास पहल की है। कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो वायरल होते ही डीजीपी ने गहनता से छानबीन करवाने के बाद दोषी मिलते ही चित्रकूट जिले तीन थाना प्रभारी, एक दरोगा, तीन सिपाही, बांदा जिले में तैनात एक प्रभारी, एक आरक्षी, कौशांबी जिले में तैनात एक दरोगा व एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल

11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में तैनात उन दागी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया जो हर समय धन बटोरने में लगे हुए हैं। यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण फरमान जारी करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि अपराधियों से सांठगांठ और अवैध वसूली करने वाले मातहतों को जिम्मेदार अफसर चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने सूबे के अलग-अलग जिलों के पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अधीक्षकों को हर दूसरे-तीसरे माह औचक निरीक्षण करने के साथ-साथ समीक्षा बैठक करने को कहा।

READ MORE: मौत का जिम्मेदार कौन? जुआ रेड से घबराकर नदी में कूदा युवक, लाश मिलने के बाद मां ने खाकी पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि कोई अधीनस्थ भ्रष्टाचार में लिप्त मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी का सख्त निर्देश और रवैए को देख तथा सुनते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और कसौटी पर खरा उतरने के लिए सही से काम करना शुरू कर दिया है।