Zohran Mamdani Attack On PM Modi: न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने दीवाली के अवसर पर हिंदू-अमेरिकी समुदाय (Hindu-American community) के बीच पहुंचे। इस दौरान ममदानी ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर तीखा हमला बोला। कुछ महीने पहले पीएम मोदी को ‘युद्ध अपराधी’ बताने वाले ममदानी ने न्यूयॉर्क के क्वींस में कई हिंदू मंदिरों का दौरा किया और अपने बयानों का बचाव करते हुए केवल इतना कहा कि मैं उस भारत से हूं, जो विविधता का उत्सव मनाता था।

‘मैं उस भारत से हूं, जो विविधता का उत्सव मनाता था…,’ न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने की पीएम मोदी की आलोचना, मेयर चुनाव फंसा तो मंदिर-मंदिर भाग रहे ममदानी

हिंदू-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए ममदानी ने कहा कि मैं पीएम मोदी का आलोचक इसलिए रहा हूँ क्योंकि मैं जिस भारत में बड़ा हुआ, वह एक बहुलवादी भारत था। जहां हर धर्म के लोग एकसाथ रहते थे। मेरी आलोचना पीएम मोदी और बीजेपी की उस विचार के खिलाफ है, जो भारत में केवल कुछ खास तरह के भारतीयों के लिए जगह होने की बात करती है। उन्होंने कहा कि बहुलवाद का उत्सव मनाया जाना चाहिए और इसके लिए प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं, जो साढ़े आठ मिलियन लोगों का शहर है. यहां कई लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मुझसे अलग राय रख सकते हैं। यह उनका अधिकार है और मैं सभी का समान रूप से प्रतिनिधित्व करूंगा क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है कि हर न्यूयॉर्कवासी सुरक्षित महसूस करे और इस शहर में आराम से रहे सके।

ममदानी के प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू क्यूमो से उनकी बढ़त कम हुई

दरअसल, जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं। इस साल की शुरुआत में डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी में जीत के बाद उनके मेयर बनने की उम्मीदें बढ़ी हैं। हाल के सर्वेक्षणों के अनुसार, ममदानी अपने स्वतंत्र उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो से 13 प्रतिशत अंकों से आगे हैं। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में उनकी बढ़त कम हुई है। यदि तीसरे स्थान पर रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा दौड़ से हटते हैं, तो ममदानी के लिए यह रेस और चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

गुजरात दंगों के लिए भी मोदी की कर चुके आलोचना

बता दें कि भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायक के बेटे जोहरान ममदानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले भी प्रखर आलोचक रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को युद्ध अपराधी कह चुक हैं। इसके अलावा, वह साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के लिए भी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के निंदा की थी। खुद को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट कहने वाले ममदानी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान न्यूयॉर्क में बढ़ती महंगाई और रहने की लागत को कम करने पर फोकस किया है। इसके अलावा, उन्होंने अपने अभियान को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए जनसंपर्क और विशेष रूप से सोशल मीडिया की रणनीतियों का इस्तेमाल किया है। इससे वे विभिन्न वर्ग के लोगों के लोकप्रिय भी हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m