Rajasthan News: दीपावली के धुंधले बादल छंटने लगे हैं। राजस्थान में बुधवार को जयपुर और उदयपुर के आसपास हुई हल्की फुहारों ने वायु प्रदूषण के संकट से जनता को बड़ी सांस राहत दी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में तेजी से सुधार हुआ है, जिससे सुबह-शाम दमघोंटू हवा की मार कम हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि यह राहत 28 अक्टूबर तक बनी रहेगी। भाई दूज के दिन अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उदयपुर और कोटा संभाग में हल्की बारिश की संभावना हैं जो तापमान में गिरावट लाएगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दीपावली के बाद कई जिलों में AQI 300 पार कर गया था, लेकिन हल्की वर्षा ने प्रदूषक कणों को धो डाला। जयपुर का AQI 180 से घटकर 120 रह गया, जबकि उदयपुर में 150 से 90 पर आ गया। IMD के निदेशक मनोज कुमार ने बताया, “पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव से नमी बढ़ी और बादल छाए। इससे न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आई।” आगामी 25 से 28 अक्टूबर तक कोटा-उदयपुर में बौछारें पड़ सकती हैं, जो प्रदूषण को और नियंत्रित करेंगी। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री के बीच स्थिर रहेगा, लेकिन रातें ठंडी होने लगेंगी।
तापमान के मोर्चे पर बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम 37.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, सिरोही सबसे ठंडा रहा, न्यूनतम 15.9 डिग्री। पिछले 24 घंटों में सुबह-रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का प्रवेश नवंबर मध्य से पहले ही ठंड का दौर शुरू कर देगा। फिलहाल, राज्य के शेष भाग शुष्क रहेंगे।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बुजुर्ग और बच्चे मास्क पहनें, बाहर कम निकलें। निर्माण कार्यों पर पानी छिड़काव बढ़ाएं। यह बदलाव किसानों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि हल्की बारिश रबी फसलों को लाभ पहुंचाएगी। राजस्थानवासी भाई दूज की खुशियों में प्रदूषण मुक्त हवा का लुत्फ उठा सकेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी, दो अपराधी गंभीर रूप से घायल, 3 गिरफ्तार
- पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद निदेशक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया क्यों उठानी पड़ी यात्रियों को परेशानी
- Asian Para Armwrestling Cup 2025: भारत के श्रीमंत झा ने जीता सिल्वर मेडल, शहीद जवानों को किया समर्पित
- ‘बात निकली है तो दूर तलक जाएगी’, BJP को कांग्रेस नेता का चैलेंज, आपके विधायकों ने वंदे मातरम् गा दिया तो…
- कब से शुरू होगा माघ महीना ? जाने इस माह का महत्व …


