Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, सियासत के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हलचल भी बढ़ती जा रही है। इस बार भोजपुरी सिनेमा से पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं, तो वहीं, दूसरी ओर राजद से छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव भी इस बार चुनावी मैदान में है। एक तरफ जहां, ज्योति सिंह को अपने पति पवन सिंह का समर्थन नहीं मिल रहा है, तो वहीं राजद से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव नेपार्टी हित से ऊपर उठकर ज्योति सिंह का खुला समर्थन किया है।
उन्हें जनता के साथ की जरूरत- खेसारी
मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा कि, वो ज्योति सिंह के लिए प्रचार में तो नहीं जा सकते, लेकिन जनता से अपील जरूर कर रहे हैं कि वे उनका साथ दें। खेसारी ने कहा कि, वो महिला अकेली हैं, जनता की जरूरत है उन्हें। मैं अपील करता हूं कि लोग उनके लिए वोट करें। मैं उनके प्रचार में नहीं जा सकता, लेकिन इंसानियत के नाते मेरा फर्ज है कि ऐसी महिला को हौसला दिया जाए। खेसारी ने साफ शब्दों में कहा कि, पार्टी की मर्यादा के चलते वो ज्योति के लिए मैदान में नहीं उतर सकते। लेकिन उन्होंने मानवीय संवेदना के आधार पर ज्योति के समर्थन में खुला बयान देकर सबको चौंका दिया।
मेरे लिए इंसानियत सबसे ऊपर- खेसारी
खेसारी ने आगे कहा कि, मैं एक पार्टी से जुड़ा हूं, लेकिन मैं पार्टी से ऊपर इंसानियत को मानता हूं। मैं सब लोगों से कहूंगा कि उस भाभी मां को जरूर जिताइए। वो जनता की सेवा करना चाहती हैं, और जनता का साथ उन्हें हिम्मत देगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ज्योति सिंह के सामने उनकी पार्टी का उम्मीदवार भी खड़ा हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद वो इंसानियत के नाते अपील कर रहे हैं। क्योंकि वो महिला संघर्ष कर रही हैं और उन्हें लोगों के सहयोग की जरूरत है।
पवन सिंह पर बोलने से भी किया परहेज
बातचीत के दौरान जब पत्रकारों ने खेसारी लाल यादव से पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद पर सवाल पूछा, तो खेसारी ने कहा कि, आप ज्योति सिंह पर सवाल करें तो मैं जवाब दूं, लेकिन पवन सिंह पर नहीं। मेरी और उनकी विचारधारा अलग है। खेसारी के इस बयान से साफ है कि वो पवन सिंह से सीधा टकराव नहीं चाहते, लेकिन उन्होंने ज्योति सिंह का खुलकर समर्थन करके ‘बॉक्स ऑफिस राइवलरी’ को चुनावी मैदान में भी गर्मा दिया है।
पहले भी किया था सपोर्ट का वादा
यह पहली बार नहीं है जब खेसारी ने ज्योति सिंह का साथ दिया हो। इससे पहले भी ज्योति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि खेसारी ने उन्हें फोन कर कहा था कि-आपको जो भी जरूरत होगी, मैं आपके साथ हूं। अब जब खेसारी खुद चुनावी मैदान में हैं, फिर भी उन्होंने ज्योति के लिए समर्थन जताकर एक बड़ा राजनीतिक संकेत दे दिया है कि- वो पार्टी से ऊपर, इंसानियत की राजनीति करना चाहते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें