Rajasthan News: त्योहारों की धूम में रेल यात्रियों को राहत देते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। Jodhpur-Gorakhpur Festival Special (04829) गुरुवार को शाम 4:15 बजे जोधपुर से रवाना होकर शुक्रवार रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, Jodhpur-Kolkata Special (04837) शुक्रवार रात 10:30 बजे जोधपुर से चलेगी और पार्श्वनाथ तीर्थ होकर रविवार दोपहर 12:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। श्रद्धालुओं ने कोलकाता ट्रेन के एक फेरे की बजाय 10 ट्रिप चलाने की मांग की है, ताकि जैन तीर्थ दर्शन आसान हो। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ये ट्रेनें त्योहारों में भीड़ कम करेंगी।

Jodhpur-Gorakhpur Festival Special (04829) में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 2 जनरल कोच होंगे। ठहराव: मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद। वापसी Gorakhpur-Jodhpur Festival Special (04830) शुक्रवार रात 11:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और रविवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
Jodhpur-Kolkata Special (04837) में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 4 स्लीपर, 4 जनरल और 2 पावर कार सहित 20 कोच होंगे। ठहराव: मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर (3:40-3:50), गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पार्श्वनाथ, एनएससीबी जंक्शन गोमो, धनबाद, प्रधान खांटा जंक्शन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बैंण्डेर, नैहाटी। वापसी Kolkata-Jodhpur Special (04838) 26 अक्टूबर को दोपहर 3:25 बजे कोलकाता से चलेगी और सोमवार रात 11:55 बजे जयपुर होते हुए मंगलवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
पूर्व सदस्य रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति नगेन्द्र प्रकाश संचेती ने कहा, “कोलकाता ट्रेन को 10 ट्रिप चलाएं, पार्श्वनाथ दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु इंतजार कर रहे है।” इसके अलावा, Bhagat Ki Kothi-Bandra Terminus Weekly Festival Special (04827) 25 अक्टूबर से हर शनिवार सुबह 11:30 बजे भगत की कोठी से चलेगी और रविवार सुबह 7:25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ठहराव: लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर, मेहसाणा, साबरमती, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरिवली। यह 27 दिसंबर तक 14 ट्रिप चलेगी। वापसी Bandra Terminus-Bhagat Ki Kothi (04828) रविवार सुबह 10:30 बजे बांद्रा से चलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- सऊदी में शहबाज शरीफ अपने 25,000 सैनिकों को करेंगे तैनात, क्राउन प्रिंस पाकिस्तान में करेंगे भारी निवेश ; दोनों देशों के बीच हुई सीक्रेट डिफेंस डील
- नड्डा बोले- आरजेडी का मतलब रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी, तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, जानें कहां कहां शुरु हुआ पार्टी का प्रचार
- Rajasthan News: पिता के अंतिम संस्कार का नहीं दिया हिसाब, छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
- AUS vs IND 2nd ODI: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त, शॉर्ट-कोनोली ने जड़े अर्धशतक
- बिहार में टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस नेताओं ने सदाकत आश्रम में धरना-प्रदर्शन, प्रदेश प्रभारी पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप