Kagiso Rabada Record: कगिसो रबाडा को आमतौर पर उनकी तेज और घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे रावलपिंडी टेस्ट में उन्होंने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर वो बल्ले से भी टीम के हीरो बन सकते हैं. इस खिलाड़ी ने 11वें नंबर पर आकर तूफानी बैटिंग की और एक खास रिकॉर्ड बना डाला.

Kagiso Rabada Record: टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज 11वें नंबर पर क्रीज पर उतरता है तो दर्शक जानते हैं कि अब पारी ज्यादा देर नहीं चलेगी, क्योंकि ये वो नंबर होता है, जहां आमतौर पर गेंदबाज बैटिंग के लिए आते हैं. जिनका असली काम विकेट चटकाना होता है, रन बनाना नहीं, लेकिन 22 अक्टूबर 2025 के दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया. रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि सब हैरान रह गए. उन्होंने सिर्फ 61 बॉल पर 71 रन की तूफानी पारी खेली और इथिहास रच दिया.

दरअसल, कगिसो रबाडा अपनी घातक गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने बल्ले से कमाल कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में जब वे 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि वे टीम के लिए सबसे लंबी पारी खेलेंगे, लेकिन रबाडा ने न सिर्फ डटकर बल्लेबाजी की, बल्कि 71 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 47 रन था.

कगिसो रबाड़ा ने बनाया ये रिकॉर्ड

कगिसो रबाड़ा ने 61 बॉल पर 4 छक्के और इतने ही चौके कूटे. वो बेखौफ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. इस पारी के दम पर रबाडा ने इस मैच में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे साउथ अफ्रीका की ओर से 11वें नंबर पर खेलते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं पूरी दुनिया में वो पाकिस्तान के खिलाफ इस नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने. ये वही रबाडा हैं, जो आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.

शतक से चूके, लेकिन दिल जीत ले गए

एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि रबाडा इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे, लेकिन वह उस माइलस्टोन से कुछ कदम दूर रह गए. उन्हें आसिफ अफरीदी ने कैच आउट करा दिया. रबाडा के अलावा 7वें नंबर पर आए सेनुरन मुथुसामी ने भी कमाल की बैटिंग की और (89) रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को बढ़िया स्थिति में ले गए.

सेनुरन मुथुसामी के साथ ऐतिहासिक साझेदारी

अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 333 रन किए थे. फिर बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीका की शरुआत अच्छी नहीं हुई थी. पहली पारी में वो 54 रनों पर 2 विकेट खो चुकी थी. फिर धी-धीरे करके 235 रनों पर 8 विकेट गिर गए थे. यहां से ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बड़ी लीड ले लेगा, लेकिन इसके बाद सेनुरन मुथुसामी (89)* और कगिसो रबाडा (71) ने मिलकर खेल की दिशा ही पलट दी. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए लंबी साझेदारी की और टीम का स्कोर 404 तक पहुंचा दिया. इस साझेदारी ने पाकिस्तान की लीड खत्म कर दी और साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया.

चौथे दिन का खेल आज शुरू होगा

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 94 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे. उसके पास सिर्फ 23 रनों की लीड है. बाबर आजम 49 जबकि मोहम्मद रिजवान 16 रनों पर नाबाद हैं. अब आज यानी चौथे दिन यह दोनों पारी को आगे बढ़ाएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H