गुरुग्राम में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। 27 वर्षीय नर्स ने अपने तीन साल के बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसा सेक्टर-93 स्थित एक बिल्डिंग में हुआ। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतका की पहचान सरमीता (27 वर्ष) और उसके बेटे युवान (3 वर्ष) के रूप में हुई है। सरमीता मूल रूप से वजीरपुर स्थित सिद्धार्थ एन्क्लेव, सिग्नेचर टावर की रहने वाली बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, सरमीता पारस अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं, जबकि उनका पति रोहित यादव एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। दोनों की शादी को करीब चार साल हुए थे। परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गए थे। कई बार मायके वालों ने बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ। मंगलवार को भी सरमीता के परिवार वाले सुलह की कोशिश में उनके ससुराल पहुंचे थे। परिजनों के लौटने के एक दिन बाद बुधवार को सरमीता ने अपने बेटे युवान के साथ सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच अधिकारी जगदीश ने बताया, “मृत महिला के मायके वालों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शवों का पोस्टमॉर्टम दोनों परिवारों की सहमति के बाद ही कराया जाएगा। बुधवार की देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी थी। मायके वाले कोई शिकायत देंगे तो उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक