दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मिथिला क्षेत्र में भारी नाराजगी फैला दी है। यूपी के बलिया जिले के बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कार्यक्रम के दौरान मिथिला की पहचान और सम्मान माने जाने वाले पाग को मंच से फेंक दिया।

कार्यक्रम में हुआ विवादित बयान

बुधवार को दरभंगा के अलीनगर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित था। इस मौके पर केतकी सिंह का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग पहनाकर किया गया। लेकिन जैसे ही उन्हें पाग पहनाया गया उन्होंने मंच से कहा हम बलिया से आए हैं आपने हमें पाग पहनाया ये पाग क्या है? जवाब आया मिथिला का सम्मान है। इसके बाद विधायक ने पाग उतारकर फेंक दिया और कहा नहीं मिथिला का सम्मान ये नहीं फिर मंच पर मौजूद लोकगायिका मैथिली ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा ये मिथिला का सम्मान हैं।

लोगों में नाराजगी, सोशल मीडिया पर बवाल

विधायक की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। कई लोगों ने कहा कि पाग मिथिला की अस्मिता और संस्कृति का प्रतीक है उसका इस तरह से अपमान अस्वीकार्य है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। एक्स (Twitter) पर एक यूजर ने लिखा
भाजपा नेत्री केतकी सिंह मिथिला पाग का अपमान करल अछि ई केवल पाग पर नहि बल्कि मिथिला संस्कृति पर सीधा प्रहार अछि।

बीजेपी नेताओं की चुप्पी पर भी उठे सवाल

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर दरभंगा चुनाव प्रभारी उपेंद्र तिवारी और बीजेपी जिलाध्यक्ष विनय पासवान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि किसी भी वरिष्ठ नेता ने विधायक के इस विवादित व्यवहार पर विरोध दर्ज नहीं कराया।

मिथिला की अस्मिता पर चोट या गलतफहमी?

स्थानीय बुद्धिजीवी और सांस्कृतिक संगठनों का कहना है कि मिथिला का पाग केवल एक परिधान नहीं बल्कि सम्मान परंपरा और गौरव का प्रतीक है। इसे मंच पर फेंकना पूरे क्षेत्र की भावना को ठेस पहुंचाने जैसा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विधायक का मकसद मिथिला की संस्कृति का अपमान करना नहीं था बल्कि मैथिली ठाकुर के प्रति सम्मान जताना था लेकिन तरीका गलत चुना गया।