बांका। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर बांका जिले की पांच विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों की अंतिम सूची स्पष्ट हो गई है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर थी जिसके बाद जिले के तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। इस प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही अब जिले में कुल 58 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बने हुए हैं।

कौन-कौन ले गए नाम वापस

अमरपुर विधानसभा से समता पार्टी के विपिन कुमार मंडल और निर्दलीय सूरज चौहान जबकि बेलहर विधानसभा से निर्दलीय अशोक कुमार सिंह ने अपना नाम वापस लिया। इससे पहले कुल 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। नाम वापसी के बाद सभी बचे हुए प्रत्याशियों को उनके प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।

प्रत्याशियों की विधानसभा वार संख्या

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या इस प्रकार है:

अमरपुर: 11 प्रत्याशी
धोरैया: 8 प्रत्याशी
बांका: 14 प्रत्याशी
कटोरिया: 10 प्रत्याशी
बेलहर: 15 प्रत्याशी

मतदान केंद्रों की तैयारी

बांका जिले में कुल 1855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें विशेष रूप से 10 आदर्श मतदान केंद्र, 25 महिला मतदान केंद्र, 5 दिव्यांग मतदान केंद्र और 1 यूथ मतदान केंद्र शामिल है। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

चुनावी तैयारियों में तेजी

नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह आवंटन के बाद अब जिले में चुनावी तैयारियों को और तेज कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जाएगा। उम्मीदवारों और मतदाताओं के बीच उचित संवाद और जानकारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।