MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज शुक्रवार को 9 जिलों में बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिन में प्रदेश के आधे हिस्से में हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी। आइए एक नजर डालते है एमपी के मौसम पर…
मौसम विभाग के मुताबिक, सिस्टम दक्षिण-पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर-पूर्व हिस्से की ओर बढ़ रहा है। इसका असर मध्य प्रदेश में दिखाई देगा। शुक्रवार को बुरहानपुर, बैतूल, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, हरदा और नर्मदापुरम में बारिश होने के आसार है। वहीं 25 से 27 अक्टूबर के बीच प्रदेश के आधे हिस्से में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन का बिहार दौरा, तीन विधानसभाओं में करेंगे चुनाव प्रचार, रायसेन जाएंगे नेता प्रतिपक्ष, राज्य स्तरीय कला उत्सव आज से, 19 नवंबर से डीएलएड की परीक्षाएं
प्रदेश में बीते 24 घंटे में छिंदवाड़ा, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन, छतरपुर, अशोकनगर, नर्मदापुरम, धार और सतना में हल्की बारिश हुई। वहीं रात के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भोपाल में 31.9 डिग्री, जबलपुर में 31.9 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ग्वालियर में 33.8 डिग्री, इंदौर में 32 डिग्री और उज्जैन में 34 डिग्री रहा। शिवपुरी, सीधी, सतना, दतिया, दमोह, बैतूल, गुना, खरगोन, खंडवा, उमरिया और रीवा में भी दिन के तापमान में कमी देखने को मिली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

