PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार से बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। बिहार में पीएम मोदी के चुनावी शंखनाद की शुरुआत समस्तीपुर जिले से होगी, जहां वे कर्पूरी ग्राम पहुंचकर समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

समस्तीपुर और बेगूसराय में पीएम की रैली

इसी कार्यक्रम से प्रधानमंत्री अपने बिहार दौरे और आगामी चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत 24 अक्टूबर को वह समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, अभियान के दूसरे चरण में 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां करेंगे। बिहार चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

गठबंधन को बताया लठबंधन

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिए बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए उनके गठबंधन को “लठबंधन” करार दिया और आरोप लगाया कि इन विपक्षी दलों के लिए स्वार्थ “सर्वोपरि” है, जिन्हें बिहार के युवाओं की परवाह नहीं है।

उन्होंने कहा, जो लोग खुद को ‘गठबंधन’ कहते हैं, जिन्हें बिहार की जनता ‘लठबंधन’ कहती है, वे सिर्फ लाठी चलाना और लड़ते रहना जानते हैं। ‘लठबंधन’ के लिए उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है। उन्हें बिहार के युवाओं की कोई परवाह नहीं है। दशकों से देश और बिहार के युवा नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर विकास की नई रोशनी में ला दिया है। उन्होंने कहा कि इस माओवादी आतंक ने स्कूल, कॉलेज या अस्पताल नहीं खुलने दिए, बल्कि पहले से बने अस्पतालों को नष्ट कर दिया। उन्होंने उद्योगों को आने नहीं दिया, बिहार को इससे बाहर निकालने में बहुत मेहनत लग रही है, लेकिन हम यह कर रहे हैं। हमने 2014 से बहुत मेहनत की है।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में मौसम बदलाव के संकेत, छठ के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश