CG News : दिलशाद अहमद, सूरजपुर. सूरजपुर नगर पालिका ने बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह की निलीमी में ली गई दुकान को भुगतान नहीं होने पर ताला जड़ दिया है. इस कार्रवाई में लगभग 12 दुकानों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. नोटिस जारी होने के बाद 30 दिनों में राशि जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर नगर पालिका ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए निलामी में ली गई करीब 10 से 12 दुकानों के संचालकों को राशि जमा नहीं कराने पर नोटिस जारी किया था. उन्हें 30 दिन की मोहलत दी गई थी, भुगतान नहीं कराने के कारण दुकानों पर ताला जड़ दिया गया है. बताया जा रहा है कि नगर पालिका की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया.