अयोध्या। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने सपा विधायक राम अचल राजभर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिना नाम लिए राम अचल राजभर को ‘राक्षस’ बताया और जूते से मुंह पर मारने की बात कही। उन्होंने कहा कि राम चरित मानस पर टिप्पणी करने वाला मनुष्य नहीं होता है। राम अचल राजभर ने सनातन पर टिप्पणी की थी। राम अचल राजभर की टिप्पणी से राजू दास भड़क गए।
धर्म की रक्षा के महत्व पर दिया जोर
महंत राजू दास ने सख्त लहजे में कहा कि समाज को ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए, क्योंकि जो धर्म का अपमान करेगा। उसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। महंत राजू दास ने धर्म की रक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि जब हम धर्म की रक्षा करेंगे, तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि ऐसे ‘राक्षसों’ को ‘जूता मारकर ठीक करना चाहिए।
READ MORE: वाराणसी-जौनपुर का सफर होगा आसान, 9500 करोड़ से बनेगा 6 लेन हाईवे, दो वर्ष में होगा बनकर तैयार
महंत राजू दास ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके वंशज कहलाने वाले लोग ही सनातन और देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर रहे है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि यदि हर व्यक्ति प्रतिदिन रामचरितमानस का एक दोहा भी पढ़े, तो समाज की कई कुरीतियां स्वतः दूर हो जाएंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें

