Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव के मुताबिक, कुल 21 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से कांग्रेस की वैकल्पिक उम्मीदवार उर्मिला जैन भाया का फॉर्म नियमों के उल्लंघन के कारण खारिज कर दिया गया। अब प्रत्याशी 27 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं।

2.25 लाख मतदाता तय करेंगे नतीजा
अंता सीट पर करीब 2.25 लाख मतदाता अपने वोट से नया विधायक चुनेंगे। मुकाबला इस बार दिलचस्प होने वाला है क्योंकि मैदान में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय टक्कर बन रही है।
जातिगत समीकरण पर टिकी नज़र
माली समाज के करीब 40 हजार, अनुसूचित जाति के 35 हजार और मीणा समुदाय के लगभग 30 हजार मतदाता इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा धाकड़, ब्राह्मण, बनिया और राजपूत समुदाय के वोट भी नतीजों की दिशा तय करेंगे।
अंता में माली समाज की संख्या अधिक है, लेकिन केवल उनके वोट से जीत संभव नहीं। अगर माली और मीणा समुदाय एकजुट हुए, तो किसी भी दल के लिए यह बड़ा फायदा साबित हो सकता है। भाजपा को आमतौर पर माली और शहरी मतदाताओं का समर्थन मिलता रहा है, जबकि कांग्रेस का झुकाव मीणा और अनुसूचित जाति के वोट बैंक की ओर है।
प्रमोद जैन भाया की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प
पूर्व विधायक प्रमोद जैन भाया की वापसी ने मुकाबले को और रोचक बना दिया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इस सीट को प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है।
पढ़ें ये खबरें
- दानापुर कोर्ट हत्याकांड: छोटे सरकार मर्डर केस का मुख्य साजिशकर्ता नौशाद गिरफ्तार, STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- पत्रकारों की सुरक्षा अब पुलिस के जिम्मे! कमिश्नर ने प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन, एलएन सिंह की हत्या की गहन जांच करने की का किया वादा
- MP TOP NEWS TODAY: कार्बाइड गन से घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन, 5 करोड़ 47 लाख का धान गायब, ISIS आतंकी पकड़ाया, दिल्ली-भोपाल में करने वाले थे बड़े धमाके, पति-पत्नी को चाकुओं से गोदा, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- CG NEWS : अवैध लकड़ी तस्करी पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक और स्कॉर्पियो समेत 45 लाख का माल जब्त
- रवि किशन और केशव प्रसाद मौर्य ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा – बिहार को फिर चाहिए एनडीए सरकार
