कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के सबसे बड़े नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल इन दिनों बाइक चोरी का अड्डा बना हुआ है। जहां पिछले कुछ दिनों से चोर चोरी की घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे है। दिनदहाड़े मेडिकल कॉलेज परिसर से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल खड़े ही किया है। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग भी सवालों के घेरे में है।

आपको बता दें कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल से लगातार वाहन चोरी की शिकायत सामने आ रही है। चोरी का ये मामला 22 अक्टूबर का है, जब मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय दिन में ड्यूटी पर आया और अपनी बाइक हमेशा की तरह स्टैंड में खड़ा कर दिया, लेकिन जब वो ड्यूटी के बाद बाहर निकला तो बाइक गायब थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत गढ़ा थाना में की है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: MP में हैवानियत की हदें पार: युवती का अपहरण कर गैंगरेप, घर से खेत में उठाकर ले गए दरिंदे, चिल्लाने पर की मारपीट, हवस मिटाने के बाद की हत्या की कोशिश

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

अज्ञात चोरों ने मेडिकल अस्पताल में खड़ी मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाओं ने यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी चिंता में डाल दिया है। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं। साथ ही मेडिकल प्रबंधन को यह तय करना पड़ेगा कि जब मेडिकल परिसर में स्टैंड संचालन हो रहा है, तो फिर स्टैंड संचालक की भी जवाबदेही क्यों तय नहीं की जा रही।

ये भी पढ़ें: 8 साल के बेटे का धोखे से धर्मांतरण: मां पर साजिश का आरोप, हिंदू संगठनों ने थाने पर हनुमान चालीसा पाठ कर खोला मोर्चा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H