Bihar Elections 2025: दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ाने वाली खबर सामने आई है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत भाजपा प्रत्याशी और बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा के ड्राइवर शंकर पासवान ने दर्ज कराई है।

जानें कैसे शुरू हुआ विवाद?

मामला 21 अक्टूबर 2025 का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जाले के मस्का बाजार के पास धनकौल जाने वाली मुख्य सड़क पर यह विवाद हुआ था। शंकर पासवान भाजपा प्रत्याशी की चुनाव सामग्री लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने गाड़ी को बीच रास्ते में रोक लिया। ऋषि मिश्रा ने आरोप लगाया कि गाड़ी में मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा की चुनावी घड़ियां बांटी जा रही हैं। उन्होंने मौके पर गाड़ी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

तलाशी में बरामद हुई थी कई घड़ियां

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीवेश मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से भाजपा के चुनाव चिन्ह वाली कई घड़ियां बरामद हुईं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और इसे आचार संहिता के उल्लंघन के तहत भी देखा जा रहा है। इसी बीच, ड्राइवर शंकर पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान उसे जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

दोनों पक्षों के बयान

कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने अपने बचाव में कहा कि, भाजपा लोकतंत्र को खरीदने की कोशिश कर रही है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए घड़ियां बांटी जा रही थीं। हमने जो भी किया, वो जनता के सामने सच्चाई लाने के लिए किया। जबकि भाजपा खेमे का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी घटना को राजनीतिक रंग दे रहे हैं और उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

जाले सीट पर सियासी समीकरण

जाले विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान 6 नवंबर 2025 को होना है। यह सीट लंबे समय से राजनीतिक रूप से चर्चा में रही है। भाजपा के जीवेश मिश्रा इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में राज्य सरकार में मंत्री हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस के ऋषि मिश्रा इस बार भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में हैं। फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद जाले विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गरम हो गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव ने पकड़ी रफ्तार, PM मोदी और अमित शाह की ताबड़तोड़ रैली, तेजस्वी का धुआंधार प्रचार, बगहा में MP सीएम मोहन यादव की जनसभा