रायपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र चित्रांश अग्रवाल ने इस सत्र का अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज हासिल किया है. उन्हें वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी डॉक्यूसाइन ने 76 लाख रुपए प्रति वर्ष के पैकेज की पेशकश की है. चित्रांश को यह प्रतिष्ठित पीपीओ 26 मई से 1 अगस्त 2024 तक डॉक्यूसाइन में 2.5 महीने की ऑफ-कैंपस इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद मिला.


डॉक्यूसाइन एक अमेरिकी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर और इंटेलिजेंट एग्रीमेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी है. यह विश्वभर में 1.7 मिलियन से अधिक ग्राहकों, जिनमें फॉच्यून 500 की 95% कंपनियां शामिल हैं, द्वारा विश्वसनीय मानी जाती है.
दोहरे फोकस वाली तैयारी से सफलता
चित्रांश ने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासित, दोहरे फोकस वाली तैयारी को दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने लीट कोड पर डाटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिथम का अभ्यास किया और साथ ही प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग कोडफोर्सेस और कोडसेफ पर अपनी एल्गोरिथम प्रतिभा को निखारा. इसके साथ ही, ओएस, ओओपी, डीबीएमएस और सीएन जैसे कोर कंप्यूटर साइंस फंडामेंटल्स में महारत हासिल करना भी महत्वपूर्ण रहा. ये अवधारणाएं ही उनकी सफलता की नींव रहीं.’
कई बार हताश हुआ, लेकिन कभी हार नहीं मानी: चित्रांश
जेईई मेंस में अच्छी जेईई रैंक के आधार पर एनआईटी रायपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग को चुनने वाले चित्रांश ने अपने माता-पिता और सीनियर्स के मार्गदर्शन के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया और कहा कि संगत और अनुशासित रहना आवश्यक है. असफलताएं जीवन का हिस्सा हैं. मैं कई बार हताश हुआ, लेकिन कभी हार न मानने की जिद और सीनियर्स के समर्थन ने मुझे यहां पहुंचाया. हैकाथॉन में भाग लेना भी अनुभव के लिए महत्वपूर्ण है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

