कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां ढाबे में खाना खा रहे सरपंच को गोली मार दी गई। घात लगाए बैठे हमलावर फायरिंग कर फरार हो गए। वहीं गोली लगने से सरपंच लहूलुहान हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पूरा मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, घंसौर निवासी सरंपच दुर्गेश पटेल आकाश ढाबा एण्ड फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही ढाबे पर घात लगाए हुए बैठे थे।

ये भी पढ़ें: स्कूलों में ई-अटेंडेंस को लेकर सुनवाई: सरकार और शिक्षकों को जवाब दाखिल करने के दिए निर्देश

सरपंच ने जताई ये आशंका

गोली लगने से सरपंच दुर्गेश लहूलुहान होकर वही गिर पड़े। घटना के बाद ढाबे पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में तुरंत सरपंच को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं सरपंच ने तीन लोगों संग्राम सिंह, महेंद्र सिंह और देवेंद्र वर्मा पर हमले की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में चोरों का आतंक: बाइक ले जाते CCTV में चोर हुआ कैद, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

बताया जा रहा है कि सरपंच से दो साल से रंजिश चली आ रही है। इसके पहले भी हमलावरों ने अटैक करने की कोशिश की थी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H