Piyush Pandey Passes Away: इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन हो गया है। एड गुरु के नाम से मशहूर पीयूष पांडे ने 70 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। इनके निधन की जानकारी सुहैल सेठ ने X पर पोस्ट के जरिए दी है। एड गुरु पीयूष पांडे ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए ‘अबकी बार मोदी सरकार’ (abki baar modi sarkar) का नारा लिखा था। इसके अलावा मिले सुर मेरा तुम्हारा और ठंडा मतलब कोका कोला जैसे कई सफल विज्ञापन कैंपेन से भी जुड़े थे।
पीयूष की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे। अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे मुंबई में किया जाएगा।
पीयूष पांडे चार दशकों से ज्यादा वक्त तक ओगिल्वी इंडिया के साथ काम किया। पीयूष पांडे 1982 में ओगिल्वी से जुड़े थे। उन्होंने 27 साल की उम्र में अंग्रेजी-प्रभुत्व वाले विज्ञापन उद्योग में प्रवेश किया और इसे हमेशा के लिए बदल दिया।
बिजनेसमेन सोहेल सेठ ने पीयूष पांडे के निधन पर सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि-मेरे सबसे प्यारे दोस्त पीयूष पांडे जैसे जीनियस के खोने से मैं बहुत ज़्यादा दुखी और टूट गया हूं। भारत ने सिर्फ़ एक महान एडवरटाइजिंग माइंड ही नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त और एक बहुत अच्छे इंसान को खो दिया है। सोहेल सेठ ने आगे कहा कि अब स्वर्ग में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ पर डांस होगा।
1955 में जयपुर में हुआ था जन्म
पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था। पीयूष पांडे के भाई प्रसून पांडे जाने माने डायरेक्टर और बहन इला अरुण सिंगर और एक्ट्रेस हैं। पीयूष पांडे के पिता एक बैंक में नौकरी करते थे। पीयूष ने कई साल क्रिकेट भी खेला।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

