पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े प्रतिनिधियों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। तेजस्वी यादव ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर इन फैसलों की जानकारी साझा की।
तेजस्वी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका और जिम्मेदारी को देखते हुए अब उन्हें दुगुना मानदेय भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देने की भी घोषणा की गई है, जिससे वर्षों तक ग्रामीण शासन व्यवस्था में योगदान देने वाले प्रतिनिधियों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।
इसके अलावा, पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि अब त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का 50 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों की सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता में रहेंगे।
https://x.com/yadavtejashwi/status/1982368802852819139
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि वर्ष 2001 में पंचायत प्रतिनिधियों की शक्तियों के प्रतिनिधायन (devolution of powers) के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी संकल्प पत्र को पुनः लागू किया जाएगा, ताकि पंचायतों को वास्तविक अधिकार मिल सकें और ग्रामीण विकास की प्रक्रिया को गति मिले।
Read More: छठ महापर्व 2025: भोजपुरी समाज ने CM योगी को दिया न्योता, 2 दिन के सार्वजनिक अवकाश की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

