कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव को लेकर सियासी पारा अब अपने चरम पर है। एक तरफ जहां राजनीतिक दिग्गज ताबड़तोड़ रैलियां कर अपने पक्ष के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वहीं, अपने विरोधी दल के नेता पर बयानबाजी करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
इस बीच बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि, वह मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझती है। तिवारी ने कहा कि, उनको कुछ देने का तो होता ही नहीं है, सही मायने में देखिए मुस्लिम समाज को भी अगर कुछ उसके लिए किया गया है, तो वह एनडीए किया है, मोदी जी ने किया है, नीतीश जी ने किया है और यह समय समाज यह सोचेगा हालांकि महागठबंधन में इतनी लड़ाई है आपस में कि तेजस्वी यादव को अपने को CM फेस घोषित कराने में नाको चने चबाने पड़े हैं।
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, इनके महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। अभी तेजस्वी को भले महागठबंधन में सीएम फेस घोषित कर दिया हो, लेकिन ना तो राहुल गांधी को तेजस्वी स्वीकारा है और ना ही तो तेजस्वी को राहुल गांधी ने स्वीकारा है। यह लोग सिर्फ अपना-अपना भलाई चाहते हैं। यह ना तो मुस्लिम समाज की भलाई चाहते हैं और ना तो बिहार के लोगों के भलाई चाहते हैं।
वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव कह रहे हैं कि मनोज तिवारी और रवि किशन की कोई आइडेंटिटी नहीं है। इसपर मनोज तिवारी ने कहा कि, खेसारी छोटा भाई है, जो भी कहेगा सुन लेंगे। कांग्रेस के सांसद ने भगत सिंह की तुलना हमास से की है। इसपर उन्होंने कहा कि, उनके खुद के बयान ऐसा लगता है कि वह उनका संबंध आतंकवादी संगठनों से है। ऐसे लोग कभी भी मुस्लिम समाज का भी भला नहीं कर सकते हैं।
वह लोग हमेशा नफरत करते है। प्यार मोहब्बत के साथ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के लिए कोई अगर चल रहा है तो वह मोदी जी के नेतृत्व में NDA कर रहा है। वहीं, केतकी सिंह पर मिथिला पाग के अपमान का आरोप लग रहा है पर मनोज तिवारी में कहा कि, हम लोग सब का सम्मान करते हैं।
ये भी पढ़ें- 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए… बिहार चुनाव के लिए AAP ने घोषणा पत्र जारी कर लगाई वादों की झड़ी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

