शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है। ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है। भोपाल में एक महत्वपूर्ण बैठक का दौर जारी है, जहां 5 जिलों के जिला अध्यक्ष पहुंच चुके हैं। भोपाल, आगर मालवा, देवास, उज्जैन और शाजापुर इन 5 जिलों के जिला अध्यक्ष आज भोपाल पहुंचे हैं। इनका मकसद है प्रदेश संगठन को ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की रिपोर्ट सौंपना। सह प्रभारी संजय दत्त और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को ये रिपोर्ट दी जाएगी, जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

READ MORE: इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट: टॉप 3 की सूची से हुआ बाहर, ‘चूहा कांड’ से देशभर में हुई किरकिरी

मध्यप्रदेश कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से संगठनात्मक बदलाव का सिलसिला जारी है। अगस्त में ही 71 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है, और अब ब्लॉक स्तर पर फोकस है। सूत्रों के मुताबिक, ये नियुक्तियां आगामी चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए की जा रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साफ कहा है कि संगठन को ग्रासरूट स्तर तक सशक्त बनाना पहली प्राथमिकता है।

READ MORE: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर फिर बड़ा हमला: स्कॉटलैंड निवासी स्कॉलर डॉ. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा, लिखा- उल्टी गिनती शुरू

संजय दत्त जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से साफ है कि ये प्रक्रिया पारदर्शी और व्यापक होगी। जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे और सिफारिशें तैयार की हैं, जो अब प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बनेगी। क्या ये बदलाव कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे? ये तो वक्त ही बताएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H