Bihar Election 2025: बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के फैसले पर अब राजस्थान से भी सियासी प्रतिक्रिया आई है। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस घोषणा को लेकर कांग्रेस और महागठबंधन पर सीधा हमला बोला है।

शनिवार को दिए बयान में राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने यह फैसला दबाव और डर में लिया है। उनके अनुसार, तेजस्वी को सीएम चेहरा घोषित करना कांग्रेस की रणनीति नहीं, बल्कि लालच का परिणाम है ताकि वह कांग्रेस को गठबंधन में बनाए रखें।
राठौड़ ने दावा किया कि इस राजनीतिक निर्णय के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, गहलोत साहब ने कांग्रेस नेतृत्व को समझाया कि तेजस्वी को स्वीकार करने में ही राजनीतिक लाभ है, तभी कांग्रेस गठबंधन में बनी रह पाएगी। उनके इस बयान से बिहार और राजस्थान दोनों राज्यों के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
राठौड़ ने यह भी साफ किया कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी हर राज्य में कांग्रेस की रणनीतियों पर नजर रखे हुए है और किसी भी मौके पर उसे घेरने से पीछे नहीं हटेगी।
पढ़ें ये खबरें
- काराकाट की जनता करेगी फैसला : ज्योति सिंह या अरुण कुमार को देगी मौका, चुनाव प्रचार का आगाज, महा गठबंधन बोला इस बार बनाएंगे सरकार!
- छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा को नई पहचान देने सुआ नाच महोत्सव का आयोजन: महिला मंडलियों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों से बांधा समा, झूम उठे दर्शक, देखें VIDEO
- Today’s Top News : अब दो नहीं एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, जुआ खेलते भाजपा-कांग्रेस के नेता समेत 14 लोग गिरफ्तार, मधुमक्खियों के हमले से डॉक्टर की मौत, ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, नाबालिग से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, चेक बाउंस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला… समेत पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
- कांग्रेस राज्यसभा सांसद को बड़ा झटका: HC के आदेश के बाद बालाजी गार्डन सील, परिवार करता है संचालन
- उत्तराखण्ड ने 4 वर्षों में विकास, सुशासन और… धामी सरकार के चार साल के कार्यकाल को लेकर विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन, जानिए शिक्षाविदों ने क्या कहा?
