अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राममंदिर पर ध्वज स्थापना करेंगे. इस दिन अयोध्या में भाजपा के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा भी लगेगा. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही ये कार्यक्रम भव्य होगा. जिसमें पीएम मोदी 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा ध्वज की स्थापना शिखर पर करेंगे.

राम मंदिर पर ध्वज स्थापना के बाद भाजपा का अभियान शुरू होगा. दुनिया की सबसे बड़ी स्काउट गाइड की जम्बूरी में 35000 से ज्यादा कैडेट्स शामिल होंगे. इसके लिए भी पीएम देश-विदेश के स्काउट गाइड्स को आमंत्रित करेंगे. विकसित उत्तर प्रदेश अभियान की ऐतिहासिक सफलता से भी पीएम लोगों को अवगत कराएंगे. इसके बाद पीएम के जेवर के हवाई अड्डे के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है.

इसे भी पढ़ें : श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की मंदिर की तस्वीर, देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

बता दें कि 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य महल में विराजमान हुए थे. जिसमें मुख्य यजमान के रूप में पीएम थे. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद 25 नवंबर को प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. राम विवाह पंचमी की शुभ तिथि पर ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके पहले 21 नवंबर से 25 नवंबर तक पांच दिवसीय अनुष्ठान चलेगा. वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में अयोध्या और काशी के विद्वान अनुष्ठान कराएंगे. जिसके बाद मंदिर पर ध्वजारोहण किया जाएगा.