बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने जुए के बड़े फड़ में छापेमारी की, जहां महाराणा प्रताप चौक स्थित होटल जीनस पैलेस में जुआ खेल रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में भाजपा, कांग्रेस के नेता एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी शामिल हैं. जुआरियों से 2,17,000 रुपए कैश, 52 पत्ती ताश और एक बेडशीट जब्त किया गया है.


सभी 14 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, फिर जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों में भाजपा, कांग्रेस के नामचीन शामिल हैं. तखतपुर क्षेत्र से तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके बिलासपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, तखतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नैन साहू, तखतपुर से भाजपा पार्षद कैलाश देवांगन, तखतपुर नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद मुन्ना श्रीवास, तखतपुर के पूर्व पार्षद नरेंद्र रात्रे, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह के भतीजे विशाल सिंह, सरपंच एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष गनियारी के पुत्र बल्लू पटेल, प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रशांत मुर्ती, जाकीर खान, पवन पाण्डेय,बउवा देवांगन, क्रेगी मार्टीन, देवांश डोरा, विवेक मिश्रा शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

