राजकुमार पाण्डेय की कलम से
नेताजी के बिल चर्चा में
जिंदगीभर नेतागिरी के सिवाय कुछ नहीं किया तो फिर करोड़ों की प्रॉपर्टी कैसे बना ली. प्रॉपर्टी सार्वजनिक होने पर नेताओं को इस सवाल की चिंता होना लाजमी है. भोपाल संभाग के एक नेताजी की प्रॉपटी दिखनी शुरू हुई तो जरूरत पड़ने पर उन्होंने हर सवाल का कागजी जवाब देने की मजबूत तैयारी कर रख ली है. जानकारी लगी है कि नेताजी ने खिड़की-दरवाजे, एसी-पंखों से लेकर सोफा तक के भुगतान और बिल के कागजात संभालकर रखे हैं. बड़ी बात ये है कि इन कागजात को संभालकर रखने के लिए भी एक मजबूत अलमारी खरीदी गई और अन्य कागजात के साथ अलमारी का बिल भी साथ रखा गया है. नेताजी बताते हैं कि किसी ने सवाल उठाया तो एक-एक ईंट का बिल टेबल पर रख दूंगा.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: कौन हैं गिरफ्तार SDOP के सर…तवज्जो नहीं मिलने से मंत्री दुखी…प्लास्टिक के सरियों का खुलासा करने वाले नेताजी ही मौन…जो हुआ अच्छा हुआ जो होगा अच्छा होगा…अब मंत्री जी परेशान…PWD और GOLD वाला गिफ्ट… कांग्रेस में अपनी ढपली अपना राग
संगठन में विरोधी की नियुक्ति से नेताजी खुश
हाल ही में घोषित हुई बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में अपनी जगह बनाने के साथ विरोधी का नाम कटवाने के लिए खूब पैतरे चले थे. लेकिन एक विरोधी को उचित स्थान मिलने से एक नेताजी बहुत खुश हैं. उनकी खुशी इस बात को लेकर नहीं है कि विरोधी को बड़ा स्थान मिल गया, बल्कि खुशी इस बात को लेकर है कि विरोधी को संगठन में स्थान मिलने से अब अगले चुनाव में उनके परिवार की दाल गल ही जाएगी.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: कृषि विभाग में साहब का भौकाल टेंशन में स्टाफ…जब शरमा गए मंत्रीजी…सन्नाटा सा पसरा है कुछ तो बात है…मंत्री बनने का रह गया मलाल…हर घाट राम घाट…महापौर का काम देख मुस्कुरा दिए कमिश्नर…विभागीय अफसर कर आए कानाफूसी
विशेष कॉलम
मध्य प्रदेश के एक सांसद को उन्हीं के जिले से मंत्री नीचे दिखाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ते, मौका चाहे उदघाटन का हो, किसी आयोजन का हो या फिर पार्टी के ही कार्यक्रम क्यों ना हो. मंत्रीजी की कोशिश यह रहती है कि सांसद को नीचा दिखाने और पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा सके. मंत्रीजी और सांसद के बीच चल रही कलह अब आम हो चली है. मंत्री और संसद के बीच का राजनीतिक झगड़ा कई बार जग जाहिर भी हो चुका है. मंत्री और संसद के बीच राजनीतिक खींचतान को लेकर मीडिया भी सवाल उठा चुका है, लेकिन इन सब के बावजूद सांसद जी को कमतर दिखाने की कोशिश बदस्तूर जारी है. मंत्रीजी ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते कि जिससे सांसद जी अपने आप को स्थापित कर सके. लेकिन सांसद जी है जो अपनी इज्जत बचाने के लिए सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कर पाते. इस बाबत सवाल मीडिया उनसे भी पूछता है, लेकिन कुछ ना कह कर ही बहुत कुछ कह जाते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

